राजनांदगांव और डोंगरगढ़ को मिले दो नए टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर, स्थानीय पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

रायपुर। गांधी जयंती के खास मौके पर राजनांदगांव और डोंगरगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा तोहफा मिला। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा दोनों जगहों पर बनाए गए टूरिस्ट सूचना केंद्रों का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने मिलकर किया।
इस मौके पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इन सूचना केंद्रों से यहां आने वाले पर्यटकों को ठहरने की सुविधा, यात्रा मार्ग, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है और पर्यटन को अब उद्योग का दर्जा भी दिया गया है।
सांसद संतोष पांडे ने उम्मीद जताई कि इन केंद्रों के जरिए न सिर्फ जिले के बल्कि छत्तीसगढ़ के तमाम दर्शनीय स्थलों की पहचान देश-विदेश में बढ़ेगी। टूरिज्म बोर्ड के चेयरमैन नीलू शर्मा ने कहा कि ये पहल स्थानीय कलाकारों, व्यवसायियों और गाइड्स के लिए रोजगार के नए दरवाजे खोलेगी।
इस आयोजन में कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी का मानना है कि ये केंद्र पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देंगे।