राजनांदगांव : कार्यकर्ताओं की बदौलत इतिहास बनाएगी नामांकन रैली-सांसद
राजनांदगांव : जिला भाजपा कार्यालय में आज दोपहर नामांकन रैली के संबंध में आयोजित उत्तर व दक्षिण मण्डल की बैठक में सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि बहुप्रतिक्षित भाजपा उम्मीदवारों के सर्वमान्य नामों की घोषणा हो चुकी है अब आगामी 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिला की प्रक्रिया पूरी करनी है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी जिले के सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों के लिए सभी उम्मीदवारों की नामांकण भरने की प्रक्रिया सामूहिक रूप से एक साथ पूरी होगी । इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए जिले भर के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं,भाजपा समर्थकों एवं गणमान्य नागरिकों की एक भव्य नामांकण रैली निकाली जावेगी जो भविष्य के लिए इतिहास बनेगी।
श्री सिंह ने आगे कहा कि चुनाव का युद्ध सामने है हम अपने ईमानदार व मेहनती कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनाव जीतेगें और छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनायेगें । महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि आपसी मतभेद व मनभेद मिटाकर तालमेल व सामंजस्य स्थापित करने का यही समय है । चुनाव जितना एवं अच्छी लीड लेना हम सबका लक्ष्य है और हरहाल में इस लक्ष्य को हम सबको मिलकर पूरा करना है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के समय ही कार्यकर्ताओं की योग्यता की परीक्षा होती है । जिले के सभी 6 सीटों का चुनाव जीतकर हम सबको अपनी योग्यता साबित करनी है ।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : रमन सरकार के कामकाज से हर वर्ग त्रस्त हो गया है
बैठक को राज्यमंत्री शोभा सोनी,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा,ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी कोमल सिंह राजपूत,दक्षिण मण्डल अध्यक्ष देवशरण,उत्तर मण्डल अध्यक्ष मुकेश बघेल,वरिष्ठ नेता शरद वर्मा,अशोक चौधरी,प्रकाश सांखला,राधेश्याम गुप्ता,महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु बैद,रेखा मेश्राम,जिला भाजपा मीडिया सेल प्रभारी ओजस दास,पारूल जैन,विस्तारक गौरव शर्मा,कमलेश सूर्यवंशी,इरफान शेख एवं महामंत्री पारूल जैन ने सम्बोधित किया ।
ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : भाजपा ने पत्ते खोले, कांग्रेस की बढ़ी उम्मीद
बैठक में आलोक श्रोती,पूनम शर्मा,मणी भास्कर गुप्ता,तरूण लहरवानी,संजय लोहिया,अशोकादित्य श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी अमर ललवानी,कार्यालय मंत्री श्यामा सुखेदेवे सहित महिला मोर्चा पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक में जानकारी दी गयी कि नामांकन रैली म्युनिस्पिल स्कुल मैदान से सुबह 10 बजे निकलेगी । संचालन व आभार प्रदर्शन निगम अध्यक्ष शिव वर्मा ने किया । बैठक पश्चात् सभी एकजुट होकर स्थानीय मानव मंदिर चौक पहुंचे जहां नामांकन रैली की सफलता एवं उत्साह के लिए फटाखे फोड़े ।