
राजनांदगांव : कलेक्टर भीम सिंह ने आज समय मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी आरओ एवं उनके सहायक जिनकी ड्यूटी मतगणना में लगी गई है। मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए मैनुअल का अध्ययन कर लें। इस संबंध में ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान मतगणना के प्रोटोकॉल की बारीकियों की पूरी जानकारी ले लें। उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद मतदान से संबंधित सभी दस्तावेज सुरक्षित रख लें।
ये खबर भी पढ़ें – राजनांदगांव : करूणा शुक्ला दूसरे चरण के प्रचार के लिए रवाना
इन अभिलेखों को सिलसिलेवार रख लें। कलेक्टर ने कहा कि 12 नवंबर को मतदान संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत की। स्वीप अभियान का इसमें विशेष जोर रहा जिससे बड़ी संख्या में मतदान हुआ। स्वीप अभियान के लिए मीडिया द्वारा किया गया प्रचार-प्रसार भी महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में बड़ी संख्या में वोटिंग हुई, इसमें स्वीप अभियान के द्वारा किए गए कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे काफी संख्या में वोटिंग हुई।
अधिकारियों ने निर्वाचन के दौरान दिए बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओंकार यदु के प्रति भी आभार जताया। कलेक्टर ने बैठक में जिले में प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा भी की तथा इन्हें शीघ्रता से पूरा करने निर्देश अधिकारियों को दिए।