
बीजापुर | कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर में रिटर्निंग आफिसर कार्यालय के लिए संविदा/कलेक्टर दर पर 1 जून 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक की अवधि के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का संवीक्षा (स्कूटनी) परिक्षण कर पात्र-अपात्र सूची जारी कर दिया गया है। जिस किसी अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई आपत्ति हो तो कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर के आवक-जावक शाखा में एवं पोस्ट के माध्यम से 24 जुलाई 2023 सायं 5ः30 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bijapur. gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।