छत्तीसगढ़

IPL की पिच पर रणवीर सिंह ने किया जयेश भाई जोरदार का प्रमोशन

IPL 2022 में 7 मई को मुंबई और गुजरात के बीच मैच खेला गया। इस मैच में एक बॉलीवुड अभिनेता पूरे मैच के दौरान छाए रहे। ये मुकाबला देखने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी स्टेडियम पहुंचे थे। जब-जब मुंबई के बल्लेबाज रन बना रहे थे, ये खुशी से झूम रहे थे । मैच में जब रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को छक्का लगाया तो रणवीर सिंह खुशी से झूम उठे। इसके बाद कैमरा रणवीर पर फोकस हो गया। मुंबई ने जब मुकाबला जीता, तब रणवीर डांस करते हुए भी नजर आए। इस मैच में रणवीर टीम को खूब Support करते नजर आ रहे थे। पूरे मैच के दौरान रणवीर का अलग-अलग Reaction देखने को मिला। मैच में रोहित के बल्ले से 28 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के निकले। रोहित को मैच में शानदार शुरुआत मिली थी, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दरअसल इनदिनों रणवीर अपनी आने वाली फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। ये फिल्म 13 मई को रिलीज होने वाली है। रणवीर की आखिरी फिल्म 83 भी क्रिकेट पर बेस्ड थी। हालांकि, मूवी ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। इस मैच की बात करें, तो मुंबई की टीम को मुकाबले में जोरदार शुरुआत मिली थी। मैच में ईशान किशन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 29 गेंद में 45 रन बनाए। पहले 6 ओवर में टीम ने 63 रन बना लिए थ । हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद मुंबई का मिडिल ऑर्डर कुछ कमाल नहीं कर पाया। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड कुछ ज्यादा कमान नहीं कर पाए। आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 21 गेंद में 44 रन बनाए, इसके साथ ही मुंबई की टीम ने 177 का स्कोर बनाया। आप भी बताएं, कि रणवीर सिंह इस तरह से फिल्म का प्रमोशन कर, अपनी फिल्म को हिट कराने में सफल होंगे, या फिर महज स्टंट बाजी ही बनकर रह जाएगी । अपनी राय भी जरूर कमेंट करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button