रणवीर सिंह के मसल्स देख रह जाएंगे हैरान

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म सिम्बा की शूटिंग में जी-जान से लगे हैं। हाल ही में हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और मेकर्स ने सेट से फिल्म का फर्स्ट लुक एक फनी विडियो के साथ पोस्ट किया था।सिम्बा में रणवीर सिंह एक दबंग पुलिस संग्राम भालेराव के रोल में दिखेंगे और इसके लिए रणवीर काफी मुश्किल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। अब रणवीर के फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवेन्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रणवीर सिंह की एक कैंडिड तस्वीर पोस्ट की है,
शूटिंग में जी-जान से लगे हैं
जिसमें रणवीर के मसल्स देख आप हैरान हो जाएंगे। रोहित शेट्टी ने कहा है कि सिम्बा साउथ इंडियन फिल्म टेम्पर की ऑफिशल रीमेक है। इस फिल्म में रणवीर एक करप्ट पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव की भूमिका में दिखेंगे। हालांकि, संग्राम तब पूरी तरह से बदल जाता है, जब उसकी लाइफ में एक लडक़ी (सारा अली खान) आती है। संग्राम उस लडक़ी के प्यार में दीवाना हो जाता है। इस फिल्म में रणवीर, सारा अली खान के अलावा सोनू सूद भी दिखेंगे। सिम्बा 28 दिसम्बर 2018 को रिलीज़ होनेवाली है।