‘दूध का जला वक्की कौशल…?’ करण से बोले वीडियो मत बनाओ

मुंबई.(Fourth Eye News) कहते हैं दूध का जला छाज भी फूंक-फूंक कर पीता है, कुछ ऐसा ही वाक्या विकी कौशल के साथ भी हुआ, जहां वे एक प्राइवेट प्लेने में करण जौहर से हाथ जोड़कर वीडियो न बनाने की बात कहते नजर आए. दरअसल करण जौहर ने अपने फैंस को मुस्कराने और खिलखिलाने का एक और मौका दिया है. वह मशहूर का एक और पार्ट लेकर आए हैं.
यह वीडियो करण ने एक प्राइवेट प्लेन में रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में वो एक्टर्स से उनके ड्रेस के बारे में पूछते और उनके ड्रेस की तारीफ करते नज़र आते हैं. वो ताहिरा कश्यप, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, विक्की कौशल रणवीर सिंह, और कार्तिक आर्यन से सवाल करते नज़र आए. इस वीडियो में करण के साथ सारे एक्टर्स एक अवार्ड फंक्शन अटेंड करने गुवाहटी जा रहे हैं.
करण वीडियो लेते वक़्त जब विक्की की तरफ मुड़े और जब उनसे मज़ाक करते हुए कहा ‘दी कंट्रोवर्सियल वीडियो मैन’ और उसपर विक्की ने हाथ जोड़ते हुए जबाब दिया की “करण प्लीज वीडियो मत बनाओ, मैं तुमसे विनती करता हूं” और इस जवाब से सभी एक्टर्स हंसने लगते हैं. उनका ‘toodles’ वाला वीडियो दर्शकों को हमेशा हंसाता है, पर इस वाले वीडियो की सबसे ख़ास और मज़ेदार बात थी विक्की कौशल का रिएक्शन