छत्तीसगढ़रायपुर

रेणु जोगी बोलीं- JCCJ का कांग्रेस में हो विलय

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बनाई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ;जोगीद्ध का कांग्रेस में विलय हो सकता है। पार्टी की सुप्रीमो रेणु जोगी ने इसके लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्टी में शामिल होने और जेसीसीजे के विलय की इच्छा जताई है। हालांकि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव इसके पक्ष में नहीं है।

दैनिक भास्कर डिजिटल ने सबसे पहले ये बताया था कि जोगी परिवार की कांग्रेस में वापसी हो सकती है। इसके बाद 18 दिसंबर को रेणु जोगी ने दीपक बैज को कांग्रेस में शामिल होने के लिए पत्र लिखा है।

रेणु जोगी के इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि जेसीसीजेए कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है और कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि जेसीसीजे का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय कर दिया जाए। पत्र में रेणु जोगी के अलावा अमित जोगी के भी हस्ताक्षर हैं।

whatsapp image 2024 12 18 at 201536 1734540772

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button