Uncategorized
सड़क दुर्घटना: कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले सड़क हादसा हो गया है। जहां तेज रफ्तार कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत हो जाने से ऑटो में सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन घायलों को गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक भिलाई के रहने वाले थे, जो कि बेमेतरा में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। देर रात वापसी के दौरान साजा थाना क्षेत्र में कोदवा-बुडेरा मार्ग पर ये दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
साजा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि भिलाई निवासी बहादुर दास मानिकपुर सहित 7 लोग ऑटो से भाटापारा पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे। रात के वक्त सभी वापस भिलाई लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार जाईलो कार ने ऑटो को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के भी परखच्चे उड़ गए।