छत्तीसगढ़
लूट के आरोपी गिरफ्तार
सुपेला थानाअंतर्गत स्मृति नगर चौकी पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी डॉक्टर खराव कपूर लिंगदोह निवासी सेक्टर -8 भिलाई रेलवे स्टेशन से आटो में बैठकर घर जाने के लिए निकले थे आटो चालक के साथ उसका एक साथी और था आटो चालक ने सीधे रास्ते से भिलाई न ले जाकर कातुलबोर्ड रास्ते से ले जाकर स्टील कालोनी के पास उनका मोबाइल आधार कार्ड और नगदी रकम लूट ली और मारपीट का प्रयास किया। शिकायत पर पुलिस ने पतासाजी कर आरोपी ज्योतिन चटर्जी पिता स्वरूप् चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया।