मीडिया हलचल
रोमिल भावसार हैदराबाद से एक बार फिर पहुंचे भोपाल, स्वराज एक्सप्रेस में संभाला मोर्चा
भोपाल – मीडिया में अपनी एनर्जेटिक एप्रोच के लिए जाने जाने वाले रोमिल भावसार एक बार फिर झीलों की नगरी भोपाल में वापसी कर चुके हैं और उन्होने आते ही बिना समय गंवाए स्वराज एक्सप्रेस में मोर्चा संभाल लिया है, रोमिल भावसार इससे पहले जी 24घंटे छत्तीसगढ़, बंसल न्यूज, साधना न्यूज जैसे कई दूसरे चैनलों में काम कर चुके हैं और एक बार फिर उन्होने चुनावी साल से पहले भोपाल में मोर्चा संभाला है बताया जा रहा है कि यहां चैनल उन्हें अहम जिम्मेदारी दे सकता है ।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।