एक नन्ही सी बेटी के पिता और कोरोना पॉजिटिव पत्रकार एम्स की चौथी मंजिल से कूदे, नौकरी जाने का सता रहा था डर

कोरोना वायरस के चलते इनदिनों हर जगह नौकरी जाने का खतरा बना हुआ है, इस बीच एक स्तब्ध करने वाली खबर आई है, ये खबर दिल्ली स्थित एम्स से आई है, जहां एक पत्रकार सुसाइड के मकसद से एम्स की छत से कूद गया. पत्रकार का नाम तरुण सिसोदिया है. जो दैनिक भास्कर के दिल्ली आफिस में बतौर रिपोर्टर कार्यरत थे.
34 साल के तरुण सिसोदिया एम्स की चौथी मंजिल से कूदे तो बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें पूरे शरीर में कई जगह चोट लगी, फ्रैक्चर हुए. उनका इलाज शुरू किया गया. वे आईसीयू में हैं.तरुण सिसोदिया के फेसबुक अकाउंट को देखने से पता चलता है कि वे इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप और नेशनल दुनिया में भी काम कर चुके हैं. उनकी एक मासूम बेटी भी उनके साथ नजर आ रही है ।
रायपुर: पैर का ऑपरेशन कराकर लौटे थे, IBC24 प्रबंधन में मांग लिया इस्तीफा ?
हालांकि उन्हें फिलहाल नौकरी से अभी निकाला नहीं गया था, लेकिन उसे लग रहा था कि शायद निकाल देंगे. इसी टेंशन में शायद उसने सुसाइड के लिए छत से कूदने जैसा कदम उठाया है.
हमारा मत है कि मौजूदा वक्त में सरकार को पत्रकारों को हितों को ध्यान में रखते हुए, एक गाइडलाइन बनाने की जरूरत है, जिससे अचानक नौकरी जाने के खौफ में कोई पत्रकार इस तरह का कदम न उठाए ।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।