देश
west bangal के हालात बताते-बताते,फूट-फूट कर रोईं Roopa Ganguli,बोलीं, बंगाल देश का हिस्सा है या नहीं
कभी महाभारत सीरियल में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगूली, अब राज्यसभा सांसद हैं. वे आज यानि 25 मार्च को राज्यसभा में बंगाल के हालातों को बताते-बताते बेसुध हो गईं. उन्होने कहा कि बंगाल में अत्याचार हो रहा है. लोग पलायन करने को मजबूर हैं. इसके साथ ही रूपा गांगूली ने पूछा कि क्या बंगाल में जन्म लेना पाप है. उन्होने कहा कि बंगाल भी भारत का ही हिस्सा है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बेनर्जी की सरकार बनने के बाद भी हालात अच्छे नहीं हैं.
नीचे दी लिंक पर क्लिक कर सुनिये रूपा गांगूली का पूरा भाषण