Jammu Kashmir: आतंकियों को उनकी जन्नत पहुंचाने के काम जारी, Lashkar का टॉप कमांडर सहित 3 ढेर
श्रीनगर: घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों (Security forces) का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ (Operation all out) लगातार जारी है। जिसकी वजह से लगतार आतंकियों को उनकी जन्नत पहुंचाया जा रहा है । पिछले चौबीस घंटे के दौरान घाटी में अलग-अलग जगहों पर हुए एनकाउंटर (encounter) में सुरक्षाबलों (Security forces) ने तीन आतंकियों को मार गिराया है
जिन तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों (Security forces) ने मार गिराया है उनमें लश्कर ए- तैयबा का एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है। शोपियां और हंदवाड़ा में हुए इन एनकाउंटर (encounter) में मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए हैं जिनमें एके-47 जैसे हथियार शामिल हैं। लश्कर-ए-तैयबा के जिस कमांडर को ढेर किया गया वो कई आतंकी घटनाओं में शामिल था ।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े