RR ने इतने में खरीदा इस प्लेयर को कि उसकी खुशी का ठिकाना न रहा, देखिये पूरी टीम
नई दिल्ली: आइपीएल की नीलामी का आज दूसरा दिन है। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए आज का दिन बड़ा रहने वाला है, क्योंकि इन दोनों टीमों ने पहले दिन सिर्फ 9-9 खिलाड़ी ही खरीदे थे। दूसरे दिन अभी तक तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने करोड़ रुपये में खरीदा। चलिए एक नजर डालते है कि दूसरे दिन किस टीम में आए कौन-कौन खिलाड़ी।
वीडियो को क्लिक कर देखें पूरी खबर
राजस्थान रॉयल्स ने आइपीएल नीलामी के दूसरे दिन के. गौतम को 6 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा, धवल कुलकर्णी को RCB ने 75 लाख रुपये में खरीद लिया था, लेकिन राजस्थान ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया और उन्हें अपनी टीम से जाने नहीं दिया, राजस्थान रॉयल्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च जयदेव उनादकट को अपनी टीम में शामिल किया, ये मौजूदा आइपीएल में किसी भी गेंदबाज़ को मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है, RR ने अनकैप्ड ऑल राउंडर अंकित शर्मा को 20 लाख रुपये खर्च कर खरीदा। अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ अनुरीत सिंह को राजस्थान ने 30 लाख रुपये में खरीदा, अफगानिस्तान के अनकैप्ड खिलाड़ी ज़हीर खान पकतीन को RR ने 60 लाख में खरीदा, अनकैप्ड खिलाड़ी श्रेयस गोपाल को 20 लाख में RR ने खरीदा, एम एस मोहन को RR ने 20 लाख में खरीदा,