ग्रामीण बेटियों को मिला सशक्तिकरण का पहिया, धरमजयगढ़ में 24 छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिलें

रायपुर। शासन की महत्वाकांक्षी निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत विकासखण्ड धरमजयगढ़ के शासकीय हाईस्कूल सिथरा में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने विद्यालय की 24 छात्राओं को साइकिल वितरित की। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह साधन है जो ग्रामीण अंचल की बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाता है।
इस अवसर पर सांसद राठिया ने छात्राओं को मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी के साथ अध्ययन करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि परिश्रम और लगन से अध्ययन कर वे समाज और देश का नाम रोशन करें।
विद्यालय परिवार की मांग पर सांसद ने विद्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। साइकिल प्राप्त कर बालिकाओं ने खुशी जताई और बेहतर भविष्य के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अभिभावक, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



