10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वापसी करने वाली सायना नेहवाल को कड़ा ड्रॉ मिला है, सिंधु की राह आसान

कोरोना के कारण लंबे समय से कोर्ट से दूर रहे भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी थाईलैंड ओपन के साथ टूर्नामेंट में वापसी करने वाले हैं. 12 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का ड्रॉ जारी कर दिया गया है.
सिंधु फिलहाल लंदन में ट्रेनिंग कर रही हैं जहां से वह सीधा थाईलैंड पहुंचेंगी. पी वी सिंधु को थाइलैंड में होने वाले टूर्नामेंटों में आसान ड्रॉ मिला है लेकिन उन्हीं की तरह कोविड-19 महामारी के कारण लगभग 10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वापसी करने वाली सायना नेहवाल को कड़ा ड्रॉ मिला है.
मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) को अपने कई टूर्नामेंट स्थगित या रद्द करने पड़े थे. उसने इसके बाद केवल दो टूर्नामेंट डेनमार्क ओपन और सारलोरलक्स ओपन का आयोजन किया था जिनमें सिंधु और सायना में से कोई नहीं खेला था. अब सभी खिलाड़ियों की निगाहें दो सुपर 1000 प्रतियोगिताओं योनेक्स थाईलैंड ओपन और टोयोटा थाईलैंड ओपन पर टिकी रहेंगी जिनमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे.