गरियाबंद। ग्रामीणों की शिकायत के बाद समिति के पूर्व खरीदी करता सेल्समैन के द्वारा 850 बोरी धान का हेरफेर का मामला पकड़ में आया है। अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया है।
जिले के बिन्द्रानवागढ़ उपार्जन केंद्र में पूर्व धान खरीदी करता सेल्समैन चुन्नू राम यादव अपना धान बतला कर लगभग 122 कट्टा पुराना धान खपाने लाया जिस पर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पूर्व वर्ष का धान बतला कर आपत्ति व्यक्त कर जिले के अधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की गई कि ये धान इसी उपार्जन केंद्र का है जिसकी पिछले वर्ष इसी उपार्जन केंद्र में खरीदी की गई थी। जिसे बाद में विक्रय करने वाला वह पूर्व खरीदी करता सेल्समैन चुन्नीलाल साहू ने भी कबूल किया कि विभिन्न घरों में रखे हुए जप्त धान इसी धान खरीदी की केंद्र का बचा हुआ धन है ,जो कि लगभग 850 कट्टा है। सभी बोरियों पर उपार्जन केंद्र बिन्द्रानवागढ़ का 2020-21 का स्टेनशील लगा है।मौके पर नोडल अधिकारी डीपीओ जगरानी एक्का उप पंजीयक ए एन सिंग मंडी सुपरवाइजर खाद्य स्पेक्टर रितु मोरिया के अतिरिक्त खरीदी केंद्र प्रभारी तरुण कश्यप द्वारा निरीक्षण जांच किया जिसमें पूर्वक धान खरीदी करता व इसे अपना धान बताकर बेचने पहुंचे सेल्समैन चुन्नीलाल साहू एवं समिति प्रबंधक को अधिकारियों ने दोषी पाया है।