काला हिरण शिकार मामले में बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान को जोधपुर सेशन कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। ऐसे में वह बिना इजाजत के देश छोडक़र नहीं जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फैसले का असर सलमान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग पर पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस 3 का अहम हिस्सा विदेश में शूट होना था लेकिन सलमान को भारत के बाहर जाने की परमिशन न मिलने के कारण फिल्म का शूटिंग शेड्यूल प्रड्यूसर्स ने बदल दिया है। कहा जा रहा है कि अब बाकी शूटिंग भारत में ही होगी।
बता दें, जेल जाने से पहले सलमान, रेमो डीसूजा के निर्देशन में बन रही रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त थे। हालांकि, उनको बेल मिलना फिल्म की टीम के लिए राहत भरा है। अब डायरेक्टर देश में ही लोकेशन तलाश रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान ने फिल्म के लिए एक रोमांटिक गाना भी लिखा है। जब उन्होंने यह गाना पढक़र सुनाया तो सबको काफी पसंद आया। इस गाने का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है।
ऐसा पहली बार होगा जब सलमान का नाम क्रेडिट्स में बतौर लिरिसिस्ट दिया जाएगा।
रेस 3 इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान के अलावा फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस, बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे स्टार्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
Back to top button