रायपुर : शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र रायपुर द्वारा आगामी 23 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक स्थान एक्सटेंशन काउंटर, व्यवसायिक परिसर, दुकान नंबर 07 राखी, नया रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के एलर्ट सिक्युरिटी सर्विस रायपुर द्वारा गनमैन, मार्केटिंग मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सिक्यूरिटी गार्ड (पुरूष आवेदकों के लिए) के 60 पदों के लिए न्यूनतम 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से की जाएगी। ऐसे आवेदक जो उपरोक्त निर्धारित योग्यता रखते हो वे इस प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2582862 अथवा मो. नं. 94063-46840 पर संपर्क किया जा सकता है।
Please comment