
त्रिशाला कई बार सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड की थ्रो-बेक पिक्चर शेयर कर अपना दर्द जाहिर करती दिखी हैं। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के बॉयफ्रेंड की डेथ पिछले साल जुलाई 2019 में हुई थी।
हाल ही में सोशल मीडिया पर Q&A सेशन में एक यूजर ने पूछा ”आप किस तरह अपने बॉयफ्रेंड की मौत के दर्द से लड़ रही हो?” त्रिशाला ने सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए लिखा ”मैं अभी भी इससे लड़ रही हूं।
लेकिन मैंने इसके लिए काफी मदद ली है और अभी भी ले रही हूं। कोविड के कारण मेरा स्पोर्ट ग्रुप अब वर्चुअल हो गया है, मैं अपने थेरेपिस्ट से वर्चुअली ही मिलती हूं ।
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ज्यादातर समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिता रही हूं और खुद की खोज कर रही हूं।”