सारा खान के डेब्यू का जाह्नवी कपूर को है इंतजार
एक हफ्ते पहले धडक़ की रिलीज के साथ जाह्नवी कपूर डेब्यू कर चुकी हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जो कि बॉक्सऑफिस के आंकड़े देखकर भी पता चल रहा है। जल्द ही उनके साथ की एक और स्टार-किड डेब्यू करने वाली हैं। सारा अली खान केदारनाथ के साथ बॉलिवुड में कदम रख रही हैं।
लोगों उनकी तुलना करने के लिए तैयार हैं और कंपेरिजन 30 नवंबर को केदारनाथ रिलीज होने के बाद और भी बढ़ जाएगा। हालांकि दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। एक इंटरव्यू के दौरान जब जाह्नवी से सारा से कंपेरिजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि एक दर्शक के तौर पर वह उनको देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
उन्होंने कहा कि सारा बहुत खूबसूरत हैं। धडक़ देखने के बाद उन्होंने जाह्नवी को बहुत सपॉर्ट और प्यार दिया। जाह्नवी का कहना है कि दो लड़कियों के बीच प्रतिस्पर्थी मीडिया की देन होती है। जाह्नवी ने वाकई काफी समझदारीभरा जवाब दिया। लगता है नई पीढ़ी प्रतिस्पर्धा और लड़ाई-झगड़ों से काफी दूर है। जाह्नवी ने सारा को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि वह चाहती हैं कि उन्हें एक भी नेगेटिव रिव्यू न सुनना पड़े।