सारा की मां अमृता ने ली सारा अली की हॉट बिकनी पिक्स

बॉलीवुड(FourthEyeNews) ऐक्ट्रेस सारा अली खान इस वक्त छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं. वो इ समय अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव में हैं । पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया के जरिये उनकी मालदीव विकेशन की फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं. चाहे फिर वह उनकी कुछ पूल में मस्ती करते हुए वीडियो हो या फिर तस्वीरें.
https://www.instagram.com/p/B65v8fppdmw/?utm_source=ig_web_copy_link
अब सारा ने बिकीनी में तस्वीर सामने आई है, जिसे उन्होने खुद पोस्ट किया है. और यह तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां अमृता सिंह ने खुद ली है।
तस्वीर में सारा बिकीनी में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन दिया, ‘समुंदर में नहां के …’ साथ ही उन्होंने इस फोटो का क्रेडिट अपनी मां को दिया है. सारा की इन हॉट फोटोज को उनके फैंस खूब इसे पसंद कर रहे हैं, और इस पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है।