दूसरे स्पोर्टस कार्निवल का आयोजन, सबसे छोटे अविरल ने जीते 3 गोल्ड और 1 सिल्वर
स्पोर्टस कार्निवल
हाल ही में रायपुर के सड्डू अविनाश कैपिटल होम्स-टू में स्पोर्ट्स कार्निवाल के दूसरे सीजन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 4 से 14 साल के 100 से भी ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें हर दो-दो साल की आयु कैटेगरी में तीन से चार खेल प्रतियोगिता रखी गई थी । जिसमें लड़के और लड़कियों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई गईं ।
ये प्रतियोगिताएं सुबह करीब 9 बजे से शुरू होकर शाम तक चलती रहीं, जिसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक था, सभी बच्चे पूरे जोश के साथ अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे । वहीं बच्चों के पेरेंट्स भी अपने बच्चों को देखकर काफी उत्साहित दिखाई दिए, साथ ही वे दर्शक दीर्घा में बैठकर अपने बच्चों का हौसला भी बढ़ाते हुए नजर आए ।
सबसे छोटी कैटेगरी यानि 4 से 6 उम्र के बच्चों को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान तैरने लगी, ये नन्हें नन्हें बच्चे जब हाथों में ग्लब्स पहनकर उतरे तो सभी ने तालियां बजार इनका स्वागत किया ।
4 से 6 वर्ष की आयु में खेल की कुल चार कैटेगरी रखी गईं थीं, जिसमें अविरल राजपूत ने 3 में गोल्ड मेडल जीता, जबकि एक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं गोल्ड अपने नाम करने वालों में 6 से 8 आयु वर्ग में कार्तिकेय शर्मा, प्रणव सेन, सृष्टि शाह, अवनिका सिन्हा, रयान । 8-10 वर्ग में आन्या राजवाड़े, कौशल नवरंगे, मोहम्मद दानिश। 10-12 आयु वर्ग में अनुष्का चनोरे ने तीनों गेम में गोल्ड मेडल जीता । 12-14 एज ग्रुप में रेस में शिखर शुक्ला, मोहम्मद यशीनए उन्नाति केसरी, मूविका साहू, संस्कृति कुमार ने गोल्ड जीता।
इस आयोजन की खास बात ये रही कि मेडल जीतने वाले बच्चों को उनके ही माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं ये कार्निवल पूरी तरह से निशुल्क रखा गया था, जिसमें 4 से 14 साल के बच्चे शामिल हो सकते थे । इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेलकूद को लेकर प्रोत्साहित करना था।