नवीन कृषि उपज मंडी में हो रहे अतिक्रमण से सचिव बेखबर

बासौदा नगर में जहां एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा है वही, नवीन मंडी के अंदर मंडी सचिव की नाक के नीचे गुमटी रख कर अतिक्रमण किया जा रहा है और जिस की मंडी सचिव को खबर ही नहीं है। आज एक गुमटी रखा गई है कल दूसरी फिर तीसरी और चौथी पांचवी रखा जाएंगे तब जाकर क्या मंडी प्रशासन कार्रवाई करेगा , विचारणीय विषय यह है कि मंडी के इतने अंदर तक गुमटी पहुंच कैसे गयी क्यों कि गेट पर गार्ड भी तैनात रहते हैं।
मंडी के इतने अंदर तक गुमटी के पहुंचने के पीछे मिली भगत और सांठ गांठ की बू आती है। कृषि उपज मंडी के अंदर मंडी के व्यापारियों के द्वारा जिन दुकानों का निर्माण किया जा रहा है उन दुकानों के निर्माण के समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उपयोग नहीं किया जा रहा है जबकि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। मंडी प्रशासन का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है, जो कि मंडी प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।