नईदिल्ली : गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 170 अंक गिरा, निफ्टी 10120 के करीब

नई दिल्ली : खराब ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजारों ने भी कमजोर शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी ने 10,124.75 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 33,010 तक लुढक़ गया. सेंसेक्स 76 अंक गिरकर 33,098 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 41 अंक की कमजोरी के साथ 10,144 के स्तर पर हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा फिसल गया है.
सेंसेक्स-निफ्टी और फिसले
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 32984.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,119 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
दिग्गजों पर दबाव
हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, इंफोसिस, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टीसीएस और एचयूएल में बिकवाली से बाजार पर दबाव है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर बैंक, मेटल समेत सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं.
मिडकैप में भी बिकवाली
https://4rtheyenews.com/1-43-crore-fraud-in-the-name-of-land-sale/
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढक़ा है.
अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट
मंगलवार के कारोबार में टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजार लुढक़कर बंद हुए. डाओ जोंस 345 अंक गिरकर 23,858 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 212 अंक की भारी गिरावट के साथ 7,009 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 46 अंक की कमजोरी के साथ 2,613 के स्तर पर बंद हुआ.