मनी
नईदिल्ली : मोदी सरकार ला रही नया कानून, मकान-मालिक नहीं वसूल पाएंगे मनमाना किराया
नई दिल्ली : मोदी सरकार जल्द ही ऐसा कानून लाने जा रही है जिससे मकान मालिक लोगों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। किराया नीति को लेकर विचार किया जा रहा है।
आवासीय मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने मंत्रालयों से परामर्श के बाद किराया नीति लागू करने की बात कही है। हरदीप पुरी ने फिक्की द्वारा सस्ते आवास पर आयोजित सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, किराया नीति जल्द जारी की जाएगी।
किराया नीति पर परामर्श चल रहा है। हमने मुख्यमंत्रियों से परामर्श किया है। हम कुछ अन्य मंत्रियों से भी सलाह लेंगे। परामर्श के बाद किराया नीति को मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।बता दे कि भारत में कई बड़े राज्यों, शहरों में मकान मालिक किराएदारों से मनमाना किराया वसूल रहे है। किराया नीति आने के बाद मनमर्जी से लिए जा रहे किराए पर रोक लगेगी।