शाई होप का धमाका: ब्रायन लारा और क्रिस गेल के रिकॉर्ड पर नजर, बना सकते हैं वेस्टइंडीज के ‘शतक सम्राट’

12 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में शाई होप ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि पूरी दुनिया एक बार फिर वेस्टइंडीज क्रिकेट की ताकत को महसूस कर सकी। कप्तान की जिम्मेदारी और बड़े मैच काプレशर—दोनों को बैकफुट पर धकेलते हुए होप ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 202 रन की धमाकेदार जीत दिलाई।
यह होप का वनडे करियर का 18वां शतक था। अब वह वेस्टइंडीज के सबसे सफल वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। फिलहाल इस लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं—सिर्फ ब्रायन लारा (19 शतक) और क्रिस गेल (25 शतक) उनसे आगे हैं।
अगर होप का यही फॉर्म बरकरार रहा तो लारा को पीछे छोड़ना महज़ वक्त की बात है, और गेल को भी पकड़ना अब असंभव नहीं लगता। 31 साल की उम्र, कप्तानी का अनुभव, और बल्लेबाजी में निरंतरता—ये सारे फैक्टर उन्हें एक संभावित लीजेंड बना रहे हैं।
2016 में डेब्यू करने वाले होप अब तक 137 पारियों में 5,879 रन बना चुके हैं। उनका औसत 50.24 है, जो बताता है कि वह सिर्फ रन नहीं बनाते, टीम के लिए मैच जिताते हैं। 18 शतक और 29 अर्धशतक के साथ होप वेस्टइंडीज क्रिकेट की नई पहचान बन चुके हैं।
क्या शाई होप तोड़ेंगे क्रिस गेल का रिकॉर्ड? क्या वह वेस्टइंडीज के सबसे बड़े वनडे बल्लेबाज बनेंगे? वक्त इसका जवाब जरूर देगा, लेकिन उनकी कहानी यहीं से शुरू होती है—उम्मीदों की एक नई उड़ान!