मुकेश अंबानी बने नाना, बेटी ईशा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी नाना बन चुके हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ईशा अंबानी जहां मां बनी तो वही आनंद पीरामल पापा बन गये। ईशा ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है। अंबानी और पीरामल परिवारों में खुशियों का माहौल बना हुआ है। खुशियों की खबर आने की देरी हुई नहीं दोनों परिवारों ने मिलकर दोनों बच्चों का नामकरण भी कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ईशा और दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं। दोनों बच्चों का नाम भी रख दिया गया हैं। बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का नाम आदिया रखा गया है। बता दें कि, 12 दिसंबर 2018 को ईशा और आनंद शादी के बंधन में बंधे थे। ईशा, मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी हैं। उन्होंने महज 23 साल की उम्र में अपने पिता का साथ रिलायंस कंपनी के कारोबार को संभालने में दिया था। हाल ही में मुकेश अंबानी ने ऐलान करते हुए अपनी बेटी को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के रिटेल कारोबार की कमान सौंपी थी। ईशा के माँ बनने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार को बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं।