रायगढ़छत्तीसगढ़

पापा के साथ फोटो शेयर कर बोली, DSP बेटी ललिता मेहर “हां, ख़्वाब हकीकत में भी बदलते हैं…Just keep trying for that”

सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव हैं ललिता मेहर

रायपुर, पुराने जमाने की फिल्मों में पुलिस का वर्ताव, और देश में चुनिंदा पुलिसवालों के घिनौने कामों को देखकर, हमारे मन में आज भी पुलिस को लेकर खौफ रहता है । हालात यह है कि आज भी लोग, खासकर कि महिलाएं, थाने जाने से डरती हैं । कई बार तो महिलाएं थाने और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने से अच्छा जान देना ही समझती हैं ।

lalita mehar raigarh dsp chhattisgarh 1
साभार- डीएसपी ललिता मेहर की फेसबुक वॉल से

हमें ये डर निकालने की जरूरत है, और महिलाओं के मन से ये डर खुद कोई महिला ही निकाल सकती हैं । ऐसी डरी हुई महिलाओं के लिए डीएसपी ललिता मेहर को जरूर फॉलो करना चाहिए । ललिता मेहर देश की हर उस बेटी की तरह ही हैं, जिसकी परवरिश बंदिशों में ही हुई है । लेकिन उन्होने अपने मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति के बलबूते आज खुद अपना एक मुकाम बनाया है ।

lalita mehar raigarh dsp chhattisgarh 2
साभार- डीएसपी ललिता मेहर की फेसबुक वॉल से

ललिता मेहर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं, उन्होने कम्प्यूटर साइंस में बीई किया है। इंफोसिस में तीन महीने नौकरी भी की । लेकिन घर से दूर होने की वजह से उन्होने, नौकरी छोड़ दी । 2015 में ललिता ने आरआई की परीक्षा दी और चयन के बाद अंबिकापुर पटवारी प्रशिक्षण केंद्र में पोस्टिंग भी मिल गई । ललिता को अपने किसान पिता के साथ भाई व उनके दोस्तों का भरपूर सपोर्ट मिला । हालांकि उन्होने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी । ललिता ने नौकरी में आने के बाद पीएससी के बारे में पूरी जानकारी ली । और पीएससी की परीक्षा पास कर इस मुकाम तक पहुंच गईं ।

lalita mehar raigarh dsp chhattisgarh 3
साभार- डीएसपी ललिता मेहर की फेसबुक वॉल से

अब वे सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव हैं, वे तरह-तरह के वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर, न सिर्फ महिलाओं को जागरूक करने का काम करती हैं । बल्कि इसके साथ ही वे छात्रों को पीएससी की परीक्षा की तैयारी कराने में उनकी मदद करती हैं ।

https://www.facebook.com/LalitaMeharDSP/videos/164646015371133

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button