रायपुर, पुराने जमाने की फिल्मों में पुलिस का वर्ताव, और देश में चुनिंदा पुलिसवालों के घिनौने कामों को देखकर, हमारे मन में आज भी पुलिस को लेकर खौफ रहता है । हालात यह है कि आज भी लोग, खासकर कि महिलाएं, थाने जाने से डरती हैं । कई बार तो महिलाएं थाने और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने से अच्छा जान देना ही समझती हैं ।

हमें ये डर निकालने की जरूरत है, और महिलाओं के मन से ये डर खुद कोई महिला ही निकाल सकती हैं । ऐसी डरी हुई महिलाओं के लिए डीएसपी ललिता मेहर को जरूर फॉलो करना चाहिए । ललिता मेहर देश की हर उस बेटी की तरह ही हैं, जिसकी परवरिश बंदिशों में ही हुई है । लेकिन उन्होने अपने मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति के बलबूते आज खुद अपना एक मुकाम बनाया है ।

ललिता मेहर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं, उन्होने कम्प्यूटर साइंस में बीई किया है। इंफोसिस में तीन महीने नौकरी भी की । लेकिन घर से दूर होने की वजह से उन्होने, नौकरी छोड़ दी । 2015 में ललिता ने आरआई की परीक्षा दी और चयन के बाद अंबिकापुर पटवारी प्रशिक्षण केंद्र में पोस्टिंग भी मिल गई । ललिता को अपने किसान पिता के साथ भाई व उनके दोस्तों का भरपूर सपोर्ट मिला । हालांकि उन्होने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी । ललिता ने नौकरी में आने के बाद पीएससी के बारे में पूरी जानकारी ली । और पीएससी की परीक्षा पास कर इस मुकाम तक पहुंच गईं ।

अब वे सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव हैं, वे तरह-तरह के वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर, न सिर्फ महिलाओं को जागरूक करने का काम करती हैं । बल्कि इसके साथ ही वे छात्रों को पीएससी की परीक्षा की तैयारी कराने में उनकी मदद करती हैं ।
https://www.facebook.com/LalitaMeharDSP/videos/164646015371133