शत्रुघ्न की आंखों में छलक आया दर्द — “धरती का सबसे ख़ूबसूरत इंसान चला गया”

धर्मेंद्र के जाने ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है, लेकिन सबसे ज्यादा इस सदमे में हैं उनके पुराने साथी और दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा। जब धर्मेंद्र अस्पताल में थे, तब शत्रुघ्न और उनकी पत्नी उनसे मिलने पहुंचे थे। उस वक्त शत्रुघ्न को लगा था— “धर्मेंद्र ठीक हो जाएंगे, वो मुस्कुरा रहे थे, जैसे हमेशा मुस्कुराते थे।”
सिन्हा कहते हैं, बीमारी के बावजूद धर्मेंद्र की शख्सियत पहले की तरह दमदार और हैंडसम थी। उन्होंने अपने X अकाउंट पर धर्मेंद्र की यादों से भरी कई तस्वीरें शेयर करते हुए दिल से लिखा—
“वो सिर्फ अभिनेता नहीं थे, एक युग थे।”
दोस्ती, यादें और एक आखिरी मुलाकात
शत्रुघ्न और धर्मेंद्र की दोस्ती का सफर लोहा, हमसे ना टकराना, ब्लैकमेल, आग ही आग जैसी फिल्मों से शुरू होकर आज तक चलता रहा। अपनी बातचीत में शत्रुघ्न बोले—
“वो धरती के सबसे हैंडसम इंसान थे। जब हम साथ चलते थे तो लोग कहते — ब्यूटी एंड द बीस्ट की जोड़ी।”
उस आखिरी मुलाकात को याद करते हुए वह भावुक हो जाते हैं—
“जब हम मिलने गए, वह मुस्कुरा रहे थे। बीमारी के बावजूद उनमें वही चमक थी। हमें सच में लगा था कि वह वापस लौट आएंगे… शायद हम ऐसा सोचना चाहते थे। हम स्वीकार नहीं करना चाहते कि जिसे इतना प्यार करते हैं, वो हमें छोड़कर चला जाए।”
हेमा मालिनी के लिए चिंता
धर्मेंद्र से जुड़ी पुरानी यादों को याद करते हुए शत्रुघ्न ने यह भी कहा कि उन्हें हेमा मालिनी को फोन करने की हिम्मत नहीं हो पा रही।
“मैं दोनों के करीब रहा हूं। बस सोचकर ही दिल भारी हो जाता है कि उनके दिल पर क्या गुजर रही होगी। उन्होंने पूरी जिंदगी बस उसी इंसान को प्यार किया।”
शत्रुघ्न का भावुक संदेश
अपने पोस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा लिखते हैं—
“हमारे प्यारे पारिवारिक मित्र, बड़े भाई, लोगों के हीरो, सबके चहेते, पंजाब और महाराष्ट्र की शान— धर्मेंद्र को खोना दुखद और असहनीय है। वह फिल्म इंडस्ट्री का गौरव थे।
ही-मैन का युग चला गया।
वह सिर्फ मेरे पहले हीरो नहीं, दुनिया के हीरो थे।
ओम शांति।”



