बड़ी खबरेंज्योतिष
अब 4 महीने तक नहीं बजेगी शहनाई, आज 2020 का आखिरी मुहूर्त

रायपुर: 16 दिसंबर को खरमास लगने के साथ मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग जाएगा जो सीधे 22 अप्रैल को हटेगा। मतलब सात फेरे लेने के लिए साल 2020 का आखिरी मुहूर्त आज यानी 11 दिसंबर (शुक्रवार) को है । हालांकि, शादी को छोड़कर नामकरण और गृह प्रवेश समेत दूसरे मांगलिक कार्य 14 दिसंबर तक कराए जा सकेंगे ।