ज्योतिष

राशिफल 11 जनवरी: वृषभ राशि वालों का व्‍यापार से धनार्जन होगा, तुला राशि वालों का भाग्‍य साथ देगा, जानिए अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र का प्रवेश धनु राशि में हो चुका है। अब वहां सूर्य, शुक्र और बुध की युक्ति बनी हुई है। मकर राशि में गुरु और शनि पहले से विद्यमान हैं। गोचर में चल रहे हैं। शुक्र का यह बदलाव बेहतर माना जाएगा क्‍योंकि शुक्र और केतु का योग जनमानस के लिए ठीक नहीं था। इससे अब हम उबर चुके हैं।

राशिफल-

मेष-
आर्थिक स्थिति सुधरेगी। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ-उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापार से धनार्जन होगा। नौकरी में अच्‍छी स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।


मिथुन-स्थिति अच्‍छी है। यात्रा में लाभ होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।


कर्क-अभी थोड़ा संभलकर चलें। रिस्‍क न लें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम सुधर गया, व्‍यापार भी सुधर गया। मां काली की अराधना करते रहें।


सिंह-मन आन‍ंदित रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से लाभ होगा। शारीरिक रूप से भी सही चल रहे हैं। पारिवारिक स्थिति,प्रेम सब अद्भुत दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-रुका हुआ काम आगे बढ़ेगा। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

तुला-कलम से काम करने वालों के लिए लाभप्रद समय है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक चल रहा है। भावनाओं में बहकर झगड़ा कर सकते हैं। लेकिन कोई बड़ी खराबी नहीं है। भाग्‍य आपका साथ देगा। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक-गृहकलह से बचें। भौतिक सुख-सम्‍पदा में वृद्धि होगी। फिर भी घरेलू सुख बाधित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार शुरू हुआ है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। मां भगवती की शरण में रहें।

धनु-उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापार से धनार्जन होगा। नौकरी में अच्‍छी स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

मकर-अभी जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। तांबे से बनी हुई कोई वस्‍तु अपने पास रखें। अच्‍छा होगा।


कुंभ-सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। संतान पक्ष और प्रेम में रिस्‍क न लें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मीन-मन अकारण चिंतित रहेगा। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ले सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और भाग्‍य साथ देने लगा है। प्रेम की स्थिति में बदलाव सम्‍भव है लेकिन उबर जाएंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button