दहला देने वाला वीडियो: रेलवे ट्रैक पर बिखरी पड़ी रह गईं रोटिंया, एमपी के 17 मजदूरों की मालगाड़ी से कटकर हुई मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां माल गाड़ी की चपेट में आने से एक साथ 17 लोगों की जान चली गईं, दरअसल रेलवे ट्रैक से माल गाड़ी गुजरी तब यह ये मजदूर ट्रेक पर ही सो रहे थे, इसी दौरान उनके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया ।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे ये हादसा हुआ जिसमें 17 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई।
साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि औरंगाबाद के कर्माड के नजदीक हादसा हुआ। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है ।
जिस रोटी की तलाश में गए थे परदेस, आखिरी वक्त में उनके पास रोटिंयां तो थीं पर जान नहीं रही. pic.twitter.com/GarXyGlqqU
— 4rtheyenews (@4rtheyenews) May 8, 2020
इन मजदूरों की मौत के बाद रेलवे ट्रैक का जो वीडियो सामने आया है उसमें मजदूरों के क्षतविक्षत शवों के साथ रोटियां ट्रेक पर बिखरी नजर आ रही हैं, जिससे साफ है कि लंबा रास्ता तय करना था, लिहाजा ये मजदूर अपने साथ ज्यादा मात्रा में खाना लेकर चल रहे थे.
कर्माड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर जालाना से भुसावल की ओर जा रहे थे। सभी को मध्य प्रदेश जाना था । उन्होंने कहा कि सभी रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चल रहे थे। इसी दौरान थकान होने से वे रेलवे ट्रैक पर ही सो गए।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद से लगातार प्रवासी मजदूर बड़े शहरों से अपने गांवों का रुख कर रहे हैं, इससे पहले सारी ट्रेनें बंद थी और यह मजदूर पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर करने निकल पड़े हैं. सड़क मार्ग पर सख्ती के चलते कई मजदूर रेलवे ट्रेक से अपने घर की ओर बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया, वहीं इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं.
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।