25 दिसंबर को अटल जयंती पर, 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित -प्रधानमंत्री योजना

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी , किसान निधि के तहत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित करेंगे। इसमें मप्र के 78 लाख किसान शामिल हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार को किसानों की सूची भेजने का कार्य आवश्यक था। इस संबंध में पूर्व सरकार ने रूचि न लेने के कारण योजना के क्रियान्वयन में जो बाधा आई थी वो समाप्त की गई। पात्र किसानों के नाम सूची में जोड़े गए हैं।
इस योजना में केन्द्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को 6 हजार रुपए की राशि प्रति वर्ष देने का प्रावधान किया है। किसानों के हित में इस योजना में दो-दो हजार रुपए की दो अतिरिक्त किश्तें जोड़कर योजना में किसान को 10 हजार रुपए वार्षिक दिए जाने का प्रावधान कर योजना की उपयोगिता बढ़ाई गई है। अटल जयंती पर प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों से चर्चा कर उन्हें संबोधित करेंगे।