मध्यप्रदेशइंदौरग्वालियरभोपाल

MP Headline 21 january 2021 : युवती को मार्निंग वॉक पर लेकर आया और किया दुष्कर्म, पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह- सालभर में 12 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य

sivraj 1

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सालभर में 12 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। कोरोनाकाल से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को तेजी से ठीक करने के लिए हर स्तर पर कदम उठाए गए, जिसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं। रोजगार के मौके बनने लगे हैं। एक साल में 1.45 लाख युवाओं को विभिन्न् विभागों ने रोजगार के अवसर दिलाए हैं। सरकार का पूरा फोकस रोजगार पर है। इसके लिए रोजगार मेले से लेकर अन्य कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का शुभारंभ करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और नेतृत्व का दायित्व होता है कि वो आर्थिक कठिनाईयों का रोना न रोते हुए रास्ता निकले। हमने प्रयास किए और आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं।

युवाओं को बाजार की मांग और जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षित करने सरकार की प्राथमिकता है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक माह एक लाख और सालभर में 12 लाख युवा रोजगार या स्व-रोजगार हासिल करें। इस वर्ष 1.45 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाए गए हैं। धार, सतना एवं शिवपुरी के रोजगार प्राप्त युवाओं और नियोक्ताओं से संवाद किया।

2. प्रदेश के 32 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, भोपाल भी प्रभावित पर मुर्गियों में नहीं मिला रोग

hen

भोपाल : अब तक प्रदेश के 32 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इसमें भोपाल भी शामिल है जहां कौवे और गौरैया में यह बीमारी मिल चुकी है लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक मुर्गियों में यह रोग नहीं मिला है।

राज्य पशु पालन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश में 3700 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें कौवों की संख्या सर्वाधिक है। इसके अलावा गौरेया, बगुले व दूसरे पक्षी भी मरे है। बर्ड फ्लू को लेकर सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश है। पक्षियों की मौत के प्रकरणों पर नजर रखी जा रही है। बर्ड फ्लू के कारण सबसे ज्यादा पोल्ट्री कारोबार प्रभावित हो रहा है। लोग अंडों से भी दूरी बना रहे हैं।

3. 19 वर्षीय युवती को मार्निंग वॉक पर लेकर आया और  धमकी देकर किया दुष्कर्म

yuvti

ग्वालियर : पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सिगौरा निवासी 19 वर्षीय युवती की पड़ोस में रहने वाले राहुल पाल से दोस्ती है। कुछ दिन पहले राहुल सुबह पांच बजे युवती के दरवाजे पर पहुंचा और कॉल कर वॉक के लिए बुलाया। युवती को साथ लेकर वॉक पर ले गया। घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली युवती को अपने मित्र के कमरे पर ले गया। जहां पर उसने धमकी देकर दुष्कर्म किया।

वारदात के बाद आरोपित का पिता आ गया। उसने युवती को उसके घर छोड़कर आने के लिए कहा। इसक बाद वह घर छोड़ गया। बदनामी के डर से युवती चुप रही। लेकिन आरोपित ने उसे बदनाम करने व स्वजनों को मारने की धमकी दी और फिर से संबंध बनाने के लिए कहा। इसके बाद युवती अपने स्वजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

4.उत्तरी हवा से लौटी ठंड तापमान में गिरावट का दौर जारी

cold 3

इंदौर : 19 जनवरी की रात न्यूनतम पारा 16 डिग्री और 20 जनवरी यानी मंगलवार रात 13 डिग्री पर आ गया। इसके बावजूद यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा । मंगलवार रात उत्तर से आई हवा में काफी ठंडक थी जो 2 किमी की गति से चल रही थी। बुधवार को अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री घटकर 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री कम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button