बॉलीवुड
‘कुछ कुछ होता है’ के साइलेंट सरदार किड परजान दस्तूर, शादी के बंधन में बंधे
करन जौहर के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ में साइलेंट सरदार किड के रोल में दिखे परजान दस्तूर ने शादी कर ली है। उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ से ट्रेडिशनल पारसी सेरेमनी के तहत शादी की।
इसकी खबर परजान ने सोशल मीडिया स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर करते हुए दी है। फोटो में परजान ट्रेडिशनल वाइट ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। जबकि डेलना ने मरून साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने डेलना और खुद को टैग करते हुए फोटो के ऊपर लिखा है, “स्टार इज शाइनिंग।”