
कोरिया। स्कूल छोड़ चुके बच्चों और युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राज्य के 18 स्कूलों में स्किल हब इनिशिएटिव कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में स्किल हब इनीटेएटिव कार्यक्रम के तहत आईटी एवं रिटेल ट्रेड में चिन्हांकित 40 छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु शासन की इस योजना का शुभारंभ 1 जनवरी को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के 17 जिलों के 18 विद्यालयों का चयन किया गया है।