मध्यप्रदेशभोपाल
एमपी में ठंड से थोड़ी राहत, तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट के आसार, क्रिसमस तक औऱ बढ़ने की संभावना
भोपाल : शहर में दिन का तापमान 13 दिन बाद सामान्य से ज्यादा हो सका। मंगलवार को यह 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। सोमवार के मुकाबले इसमें 1.4 डिग्री का इजाफा हुआ। हालांकि अभी भले ही दिन में तेज ठंड से राहत मिल गई हो, लेकिन क्रिसमस के आसपास दिन और रात के तापमान में 2 या 3 डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं।