छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

सोलर पैनल लगा, बिजली बिल लगभग शून्य! पीएम सूर्य घर योजना से गांव के परिवार को बड़ी राहत

रायपुर। बढ़ते बिजली बिल से परेशान आम लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अब राहत की नई उम्मीद बन रही है। यह योजना सिर्फ बिजली खर्च कम नहीं कर रही, बल्कि लोगों को हरित ऊर्जा से जोड़कर उन्हें ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर भी बना रही है। खास बात यह है कि अब उपभोक्ता केवल बिजली इस्तेमाल करने वाले नहीं रहे, बल्कि बिजली बनाने वाले भी बन रहे हैं।

इस योजना का असर खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम बेन्द्रिडीह में साफ नजर आया, जहां निवासी सतेंद्र साहू ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाया। पैनल लगने के महज एक महीने के भीतर ही उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया। पहले उन्हें अधिक खपत के चलते हर महीने करीब 1500 रुपये तक का बिल भरना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। दिसंबर महीने में उनका बिजली बिल सिर्फ 20 रुपये आया।

सतेंद्र साहू के मुताबिक, योजना की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसके तहत आवेदन करने का फैसला किया। इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कुल 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे रही हैं, जिससे सोलर पैनल लगवाना आम नागरिकों के लिए पहले से कहीं ज्यादा आसान और किफायती हो गया है। सब्सिडी के कारण शुरुआती लागत में कमी आई और उनके लिए यह निर्णय लेना सरल हो गया।

उन्होंने बताया कि इससे जहां हर महीने बचत हो रही है, वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिल रहा है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों को स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है और सतत विकास की दिशा में इसे एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button