जांजगीर : हत्या कर तालाब में फेंक दिया युवती का शव

जांजगीर-चांपा : मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम पिरदा में 18 साल की युवकी पुष्पा उर्फ पिंकी बंजारे का शव मंगलवार की सुबह गांव के तालाब में तैरते हुए मिला। तालाब के पार में लहु की छीटें व धारदार हथियार भी मिला है। इससे साफ जाहिर होता है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को ठिकाना लगाने की नीयत से तालाब में फेंक दिया है। पुलिस का कहना है कि युवती अपने घर में अकेली रहती थी। उसके माता पिता बाहर रहते हैं।
हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया
हत्या के इस मामले को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। आरोपी का सुराग अभी नहीं लग पाया है। मालखरौदा पुलिस के मुताबिक पुष्पा उर्फ पिंकी बंजारे पिरदा गांव में अपने घर में अकेली रहती थी। उसका पिता डोंडक़ी गांव में दूसरी पत्नी बनाकर रहता है। उसकी मां भी दूसरा पति बनाकर किसी दूसरे गांव में रहती है। पिंकी का भाई गांव में ही रहता है। युवकी अकेली अपने घर में रहती थी। सोमवार की रात तक उसके घर में सबकुछ ठीक था।
घर में अकेली रहती थी
मंगलवार की सुबह जब गांव के लोग तालाब में निस्तारी के लिए गए तब तालाब के पचरी के पास पिंकी की तैरते हुई लाश देखकर सन्न रह गए। आपस में कानाफूसी का दौर शुरू हो गया। गांव के कोटवार ने मामले की सूचना मालखरौदा टीआई जीएस राजपूत को दी। राजपूत मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। तालाब के पास में उन्होंने खून का फलूदा और धारदार हथियार भी देखा।
ये भी खबर पढ़ें – जांजगीर : प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, प्रेमी की मौत,
इससे साफ जाहिर हो गया कि युवती की हत्या हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है। शव को बाहर निकाला गया। शव का पंचनामा कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। इधर हत्या के इस सनसनीखेज मामले के आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है।