छत्तीसगढ़दुर्गबड़ी खबरें

लिव इन रिलेशनशिप में खटास, थाने पहुंची महिला

भिलाई, लिव इन रिलेशन (live-in relationship) में रही महिला के साथ गाली-गलोच व मारपीट करने की रिपेार्ट नेवई थाने में आज दर्ज की गर्ई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन मरौदा ईतवारी बाजार निवासी शबनम शेख ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पीडि़ता के दो बच्चे है। दिसंबर 2019 से आकाश शर्मा के साथ पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशन (live-in relationship) में रह रही थी।

29 अगस्त को आकाश शर्मा का भाई गजेन्द्र वर्मा एवं मामा संतोष वर्मा व राकेश वर्मा घर आकर जबरन आकाश शर्मा को अपने साथ ले गये व पीडि़ता के साथ गाली-गलोच कर साथ रहने से मना किया।

ये भी पढ़ें –  लिव इन रिलेशन (live-in relationship)  में रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका को आत्महत्या करने पर किया मजबूर

इसके बाद से आकाश शर्मा का मोबाईल नंबर बंद बता होने की वजह से पीडि़ता ने आकाश शर्मा की मां को कॉल किया जिस पर वह नाराज होकर गाली-गलोच करते हुये दोबारा कॉल करने से मना किया।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने बटंग थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग निवासी गजेन्द्र वर्मा,संतोष वर्मा,राकेश वर्मा एवं सांस मालती वर्मा के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button