एसपी संतोष सिंह लगातार कर रहे जिले के थानों का दौरा, खामी पूर्ति को लेकर दे रहे हैं आवश्यक दिशा निर्देश
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा थाना डोंगरगांव़ एवं थाना गैंदाटोला का औचक निरीक्षण किया गया। थाना के सस्त्रागार, रिकार्ड रूम, बैरक आदि का निरीक्षण हुआ, पुराने दस्तावेजों के नष्टीकरण हेतु निर्देशित किया गया। अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थो की खरीदी बिक्री, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।
हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चेकिंग करते रहने हेतु कहा गया। अपने अपने थाना क्षेत्रों में निजात कार्यक्रम के तहत नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ नशे के आदी लोगों की काउंसिलिग/उपचार- हेतु शासन-प्रशासन न्यायपालिका एवं समाज के सभी लोगों को एकजुट कर नशे खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाये। सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने कहा गया उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना थाना के अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए पुलिसकर्मियों को उनके डयूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए।