छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर 26 फरवरी से, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर 26 फरवरी 2022 से 4 मार्च 2022 तक श्री रामचंद्र परिसर अमलेश्वर में उच्च शिक्षा विभाग व रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की व्यवस्था में किया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल व युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केशरी लाल वर्मा करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में एमपी सिंह सीईईओ निक्को जायसवाल उपस्थित रहेंगे।
