देशबड़ी खबरें

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने जारी की 10 आतंकियों की लिस्ट

श्रीनगर : आतंकी संगठनों के कई टॉप कमांडरों को ढेर करने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने टॉप 10 कमांडर की नई लिस्ट जारी की है। इन्हें क्षेत्र से हटाने के उद्देश्य से इस सूची को सार्वजनिक कर दिया है। इन वॉन्टेड आतंकियों में रियाज, जाकिर, और जम्मू-कश्मीर पुलिस की कस्टडी पाकिस्तानी आतंकी नावीद जट उर्फ अबु हंजाउल्ला शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें – श्रीनगर : शोपियां में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को किया ढेर

इनका फरार होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा झटका है जिसकी वजह से घाटी में भी इन दिनों संघर्ष का दौर जारी है। पुलिस के अनुसार, इन मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों को दो कैटिगरी ए और ए++ श्रेणी में रखा गया है, जो इस तरह हैं-
1- रियाज नायकू—— घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन चीफ
2- नावीद जट—— लश्कर -ए-तैयबा चीफ
3- जीनत उल इस्लाम— शोपियां में हिज्बुल कमांडर
4- जाकिर मूसा—— अनसर घजवट उल हिंद मुखिया
5- अल्ताफ कचरू—— कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर
6- लतीफ टाइगर—— बुरहान ग्रुप से सक्रिय हिज्बुल कमांडर
7- अरशैद उल हक——पुलवामा में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर
8- जाहिद शेख उर्फ उमेर अफगानी— जैश-ए-मोहम्मद कमांडर
9- अशरफ मोलवी—— हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर अनंतनाग
10- मेहराज बांगरू— एलईटी कमांडर श्रीनगर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 215 आतंकी इस समय घाटी में सक्रिय हैं। घाटी में हिज्बुल कमांडरों का मुखिया रियाज नायकू सबसे खतरनाक आतंकी है जिसे ए ++ श्रेणी में रखा गया है। उसे प्रो पाकिस्तान प्रॉपेगैंडा और पाकिस्तान समर्थित माना जाता है। वह पुलिसकर्मियों सहित घाटियों में कई हत्याओं में शामिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें – श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा पर जैश-हिजबुल के फियादीन गुटों का खतरा

उसने कई विडियो भी जारी किए थे जिसमें वह पुलिसकर्मियों को आतंकी विरोधी ऑपरेशन से दूर रहने की धमकी दे रहा है। नायकू को हिज्बुल के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) का बड़ा समर्थन हासिल है। वहीं अनसर गजावट-उल-हिंद ऑफ अलकायदा का चीफ कमांडर जाकिर मूसा काफी कम समय में कश्मीर के युवाओं के बीच लोकप्रिय हो गया है। उसे भी समर्थन मिला हुआ है।

https://www.youtube.com/watch?v=COvtJr4SKhE

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button