श्रीनगर : शर्म से झुका सिर, टूट गया दिल:महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नारबल इलाके में पत्थरबाजी के चलते एक पर्यटक की मौत होने के बाद पूरे सूबे में राजनीतिक और सामाजिक दल एक स्वर से घटना की निंदा कर रहे हैं। 22 साल के तमिलनाडु के थिरूमनी की दुखद मौत के बाद खुद सीएम महबूबा मुफ्ती ने अस्पताल में जाकर उनके पिता राजबलि से मुलाकात की और कहा कि मुझे आपके लिए दुख है। हम इस घटना के दोषियों को माफ नहीं करेंगे। महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को लेकर कहा, मेरा सिर शर्म से झुक गया है। यह बहुत दुखद है और दिल तोडऩे वाला है।
राजनीतिक और सामाजिक दल एक स्वर से घटना की निंदा कर रहे हैं
इस बीच जम्मू-कश्मीर ने पत्थरबाजी के तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।महबूबा मुफ्ती द्वारा मृतक थिरूमनी के पिता राजबलि को ढांढस बंधाने का एक विडियो सामने आया है। इस विडियो में थिरूमनी के पिता कहते हैं, वह कल ही यहां आया था। वह गाड़ी में था और लोग पत्थर फेंक रहे थे। वह पत्थर उसके सिर पर लगा। उसके कान में लगा। उसका बहुत सारा खून बह चुका था। इस पर सीएम ने कहा, आपको पहुंचे दुख के लिए मैं क्षमता चाहती हूं। यह घटना शर्मनाक है। अराजक तत्व कश्मीर को बदनाम करना चाहते हैं। हम दोषियों को छोड़ेंगे नहीं।
वह गाड़ी में था और लोग पत्थर फेंक रहे थे
इस बीच सूबे के मुख्य विपक्षी नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर इस घटना को गुंडई करार देते हुए तीखी निंदा की है। उमर ने कहा, चेन्नै के रहने वाले इस युवा पर्यटक की मेरे चुनावी क्षेत्र में मौत हो गई। जबकि मैं इन गुंडों, उनके तरीकों और उनकी विचारधारा का समर्थन नहीं करता। जो कुछ भी हुआ मैं उससे बहुत दुखी हूं।
चेन्नै के रहने वाले इस युवा पर्यटक की मेरे चुनावी क्षेत्र में मौत हो गई
मैं इस इलाके का वर्ष 2014 से प्रतिनिधित्व करता हूं और मुझे इसका गर्व है। मैं इस घटना में घायल लोगों को लेकर भी बहुत दुखी हूं। निर्मला बोलीं, पत्थरबाजी में मौत बर्दाश्त नहीं इस बीच डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन ने कहा है कि पत्थरबाजी में किसी पर्यटक की मौत को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।