खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

28 गेंदों में शतक मारने वाला तूफानी बल्लेबाज़ तैयार – क्या टीम इंडिया को मिल गया नया ओपनर?

टीम इंडिया को मिला नया तूफान – अभिषेक शर्मा को वनडे टीम में शामिल करने का समय आ गया है!

BCCI की सेलेक्शन कमेटी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज़ की टीम का ऐलान कर सकती है, और इसी के साथ एक नाम तेज़ी से चर्चा में है – अभिषेक शर्मा।

ये वही बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 28 गेंदों में शतक ठोककर भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी थी। विस्फोटक अंदाज़, जबरदस्त स्ट्राइक रेट और विपक्षी गेंदबाज़ों की नींद उड़ाने वाली बैटिंग – यही पहचान बन चुकी है इस 25 साल के युवा बल्लेबाज़ की।

अब वक्त आ गया है कि इस धाकड़ खिलाड़ी को वनडे फॉर्मेट में मौका मिले, खासकर तब जब 38 वर्षीय रोहित शर्मा के विकल्पों की तलाश जोरों पर है।

वनडे टीम के लिए परफेक्ट कैंडिडेट:

टी20I: 24 मैच, स्ट्राइक रेट 196.07, 2 शतक

IPL: 77 मैच, 1815 रन, स्ट्राइक रेट 162.93

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024: 28 गेंदों में शतक vs मेघालय

एशिया कप 2025: 7 मैच, 314 रन, स्ट्राइक रेट 200+

अभिषेक शर्मा की आक्रामकता, लगातार प्रदर्शन और मैच जिताऊ अंदाज़ उन्हें ना सिर्फ इस सीरीज़, बल्कि 2027 वर्ल्ड कप के लिए भी भारत का बड़ा हथियार बना सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button