बयान से बदलती तस्वीर: ट्रंप बोले – ‘यूक्रेन जीत सकता है’, रूस को बताया ‘कागजी शेर’

अमेरिकी राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना रुख बदला और एक साहसिक दावा किया – “यूक्रेन अब न केवल लड़ने, बल्कि जीतने की स्थिति में है।”
मंगलवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ और नाटो के समर्थन से कीव अपना खोया क्षेत्र वापस पा सकता है। उन्होंने लिखा:
“रूस की आर्थिक हालत और यूक्रेन की सैन्य स्थिति को समझते हुए, मुझे लगता है कि समय, धैर्य और यूरोपीय समर्थन से यूक्रेन अपने देश को उसके मूल स्वरूप में वापस ला सकता है।”
उन्होंने आगे रूस की रणनीति पर सवाल उठाते हुए उसे एक ‘लक्ष्यहीन संघर्ष’ कहा, जिसे एक हफ्ते से भी कम में जीतना चाहिए था, अगर सही सैन्य शक्ति होती।
“रूस अब एक ‘कागजी शेर’ बन चुका है”
यूक्रेन के ‘साहस’ की सराहना, लेकिन अमेरिका की दूरी बरकरार
ट्रंप ने यूक्रेन की वीरता की तारीफ करते हुए कहा कि:
“यूक्रेन अपने देश को वापस ला सकता है — शायद उससे भी आगे जाए।”
हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अमेरिका इस लड़ाई में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं होगा, बस नाटो को समर्थन देगा।
“हम नाटो को हथियार देना जारी रखेंगे… बाकी वह जाने।”
रूस पर प्रतिबंध तभी, जब यूरोप साथ हो
ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि अमेरिका तभी कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा जब यूरोपीय देश भी साथ आएंगे।
“अगर रूस समझौता नहीं करता, तो हम टैरिफ लगाने को तैयार हैं – लेकिन सिर्फ तभी जब यूरोप भी यही करे।”