नई दिशा में कदम: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए साक्षरता सप्ताह का भव्य आयोजन

रायपुर। देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलाव लाने के मकसद से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एक महत्त्वपूर्ण पहल की है। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता जागरूकता फैलाने हेतु 2 सितंबर 2025 को पूरे राज्य में एक विशेष साक्षरता सप्ताह मनाया जाएगा। इस मौके पर जिला स्तर पर एक विशेष कार्यशाला, सम्मेलन और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, यूईईएएस की जिला कार्यान्वयन एजेंसियां और अन्य प्रमुख प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है शिक्षा के क्षेत्र में नव भारत साक्षरता अभियान को और प्रभावशाली बनाना तथा समाज के हर वर्ग तक इसे पहुंचाना। इस आयोजन में डाइट, सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक, एनसीटीई अंतर्गत टीटीआई के प्रतिनिधि, विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों के अधिकारी, नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालय समिति के सदस्य, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एवं गाइड संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि साक्षरता केवल अक्षरज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि यह व्यक्ति को सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का जरिया है। उन्होंने युवाओं, शिक्षकों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका को इस अभियान की सफलता के लिए अहम बताया। इस सप्ताह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नवाचार आधारित कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा, जो लोगों को इस अभियान से जोड़ने में मददगार साबित होगा।