नईदिल्ली : आईपीएल प्रतिबंध से भारतीय फैंस के गुस्से से बच जाएंगे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर: इयान चैपल
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर गेंद से छेडख़ानी के लिए लगाया गया आईपीएल में नहीं खेलने का प्रतिबंध स्वागतयोग्य है और इससे ये दोनों भारतीय जनता के गुस्से से भी बच सकते हैं। चैपल ने लिखा, ‘… इससे भले ही उन्हें बहुत अधिक वित्तीय नुकसान होगा, लेकिन इससे वे भारतीय जनता के गुस्से से बच सकते हैं, क्योंकि गेंद से छेडख़ानी विवाद अभी तरोताजा है। अगर यह इस बात का संकेत है कि बीसीसीआई अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत खराब व्यवहार पर कड़ा रवैया अपना रहा है तो यह स्वागतयोग्य कदम भी है।’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में गेंद से छेडख़ानी के मामले में शामिल होने के काराण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने भी इन दोनों को इंडियन प्रीमियर लीग से प्रतिबंधित कर दिया था। इस मामले में शामिल कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर भी सीए ने 9 महीने का प्रतिबंध लगाया है।
बीसीसीआई का कदम सराहनीय
चैपल ने आगे लिखा है, ‘इसका (बीसीसीआई) शासन पिछले कुछ वर्षों में प्रभावशाली नहीं रहा और अगर इस नवीनतम कदम से क्रिकेट प्रशासकों का रवैया बदलता है तो केप टाउन की आपदा को पूरी तरह से काला अध्याय नहीं माना जाएगा।’ उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी भी कुछ हद तक दोषी हैं।
चैपल ने कहा, ‘सीए और आईसीसी को भी इस सच्चाई के लिए कुछ दोष स्वीकार करना होगा कि विश्व भर में क्रिकेटरों का व्यवहार इस हद तक गिर गया है। वे मैदानी व्यवहार पर लगाम लगाने में नाकाम रहे, जिसके कारण खेल की छवि खराब हुई है।’